03/08/2024
वन गुर्जरों के बीच हुए खूनी संघर्ष में क्रॉस मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। जंगल में वन गुर्जरों के बीच खूनी संघर्ष में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर विजय सिंह के मुताबिक गुर्जरों का डेरा सूखी नदी सेक्टर-5 निवासी सलमा पत्नी यामीन ने तहरीर देकर बताया कि 30 जुलाई की सुबह इमरान निवासी ग्राम गुर्जर बस्ती मुस्तफाबाद थाना पथरी हाल पता गुर्जरों का डेरा सूखी नदी सेक्टर-5 ने उससे अभद्रता की। जेठ शमशेर को बताया तो उन्होंने यह बात उसके पिता अमीर हमजा को बताई। तब उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। अपने पुत्र इमरान, इरफान को बुलाकर जेठ को पीटा।