वन देवी जनजागरण देवरा यात्रा पहुंची नारायणबगड़

चमोली(आरएनएस)।  वन विभाग द्वारा जंगलों को आग से बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वन देवी जनजागरण देवरा यात्रा नारायणबगड़ पहुंची। जहां सरपंचों ग्रामीणों और स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का फूल मालाओं व गाजे बाजों से भव्य स्वागत किया गया। इंटर कालेज नारायणबगड़ प्रांगण में सांस्कृतिक गोष्ठी का आयोजन कर वनों को आग से बचाने का आह्वान किया गया । अलकनंदा भूमि संरक्षण एवं वन प्रभाग के सौजन्य से आयोजित वनाग्नि नियंत्रण एवम प्रबंधन कार्यक्रम के तहत तीन जनवरी से शुरू हुई वन देवी जन जागरूकता डोली यात्रा मंगलवार को नारायणबगड़ पहुंची। जहां वन पंचायत सरपंचों व ग्रामीणों तथा महिला मंगल दलों द्वारा यात्रा का फूल मालाओं और गाजे बाजों से स्वागत किया गया। अलकनंदा वन प्रभाग की डीएफओ प्रियंका शुंडली ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमी है यह अधिकांश देवी देवताओं का वास गांवों के आसपास के जंगलों में रहता है। कहा कि जिसमें प्रमुख रूप से वन देवी का वास रहता है। वन सरपंच एसोसिएशन चमोली के जिलाध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी ने वनों की सुरक्षा को आस्था से जोड़ते हुए वन विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की। वन क्षेत्राधिकारी महीपाल सिंह नेगी व आरके निराला ने कहा कि अब तक वन देवी डोली पांच दिनों मे जनपद के लगभग 30 गांवों का भ्रमण कर चुकी है। तथा जनपद के समस्त विकासखंड के गांवों में वन देवी डोली भ्रमण यात्रा संपादित की जाएगी। इस मौके पर गढ़कला प्रयास संगम पौड़ी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। वही सांस्कृतिक विभाग की टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक के माध्यम से वनों को आग सुरक्षा और बचाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,अलकनंदा वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी प्रियंका शुंडली, वनाधिकारी महीपाल सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी आरके निराला, अखिलेश भट्ट, वन पंचायत परामर्श दात्री के जिलाध्यक्ष कैलाश खण्डूडी, वन पंचायत परामर्श दात्री के उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सती, विनोद मलेठा, मोनू सती सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version