बदरीनाथ हाईवे पर शराब की दुकान खोलने का लोगों ने किया विरोध

चमोली(आरएनएस)।  आबकारी विभाग की ओर से कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर शराब की दुकान खोलने का लोगों ने विरोध किया है। बीते दिन लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई है। व्यापार संघ के पदाधिकारी राजेश नेगी, अंशी देवी, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दीपक रावत, छात्र संघ अध्यक्ष प्रीतम सिंह आदि ने कहा कि वर्तमान समय में चारधाम यात्रा चरम पर है। कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर जहां आबकारी विभाग ने शराब की दुकान खोली है वहां से उमा देवी मंदिर, कर्ण मंदिर, शिव मंदिर सहित शिक्षण संस्थान काफी नजदीक हैं। उमा देवी मंदिर गेट से मात्र 60 मीटर दूरी पर शराब की दुकान खोली गई है। नई दुकान खलने के स्थान पर टैक्सी स्टेंड और सड़क पर संकरा मोड़ भी है। जिससे वहां वाहनों का जाम लगता है और दुघर्टना का खतरा बना है। उन्होंने एसडीएम से शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version