संर्पदंश से 14 वर्षीय बालिका की मौत
चमोली। गैरसैंण विकासखंड के देवलकोट न्याय पंचायत के मज्याड़ी मल्ली ग्राम पंचायत में सर्प दंश से एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी। बालिका की मौत से परिजन सदमे में हैं। मिली जानकारी के अनुसार मज्याड़ी मल्ली की देव सिंह की 14 वर्षीय बालिका मीनाक्षी बुधवार सुबह के समय गोशाला में मवेशियों के लिए घास देने गयी थी। कुछ देर बार घर आने पर उससे बेहोशी आने लगी, पूछने पर उसने सांप के डसने की बात कही। परिजन आनन फानन में बालिका को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग ले गये जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुये बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया और गुरुवार सुबह तीन बजे उपचार के दौरान बालिका ने दम तौड़ दिया। यह जानकारी पूर्व प्रधान दिनेश सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मलगुडी ने दी। सर्पदंश से मृत बालिका स्थानीय जूहा में पढ़ती थी उसकी इस प्रकार से मौत से उसके परिजन सदमे में हैं।