वैन और कार में जबरदस्त भिड़ंत, दो घंटे पहले जन्मे नवजात समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

बूंदी (आरएनएस)। राजस्थान के बूंदी जिले में एनएच-52 पर ब्रेजा कार और मारुति वैन की भिड़ंत में एक परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 2 घंटे का नवजात भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक उमर गांव की रेखा बाई (24) की डिलीवरी हुई थी। उसे बच्चा हुआ था। ससुराल पक्ष के लोग उसकी काकी सास नंदू देवी (58) निवासी चांदा दंड जिला भीलवाड़ा, उसका पति हंसराज एक वैन में सवार होकर गांव ले जा रहे थे।
इसी दौरान देवा खेड़ा के पास बूंदी से जयपुर की ओर तेज गति से जा रही कार ने वैन को टक्कर मार दी। इससे वेन के परखच्चे उड़ गए। वैन चालक पिंटू (27) की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को हिण्डोली चिकित्सालय लाया गया। गंभीर घायलों रेखा, नंदू बाई व नवजात को देवली चिकित्सालय ले जाया गया, जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
रेखा बाई के पति हंसराज को गंभीर स्थिति में कोटा चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर उमर से बड़ी संख्या में लोग देवली व हिण्डौली पहुंचे। जहां पर चारों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!