वैवाहिक समारोह में गये दो युवकों के लापता होने से मचा हडक़ंप

रुद्रपुर। गदरपुर में आयोजित वैवाहिक समारोह से दो युवकों के लापता होने से परिवार में हडक़ंप मचा है। परिजनों ने कोतवाल में तहरीर देकर युवकों की बरामदगी की मांग की है। वहीं, लापता युवकों का फोन नहीं उठने से परिजनों की चिंता बढऩे लगी है। इधर, पुलिस की टीम युवकों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गांव मरादुली दानपुर निवासी रमेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा उसका 16 वर्षीय पुत्र भीम राव रिश्तेदार के बेटे विक्की (17) के साथ रविवार को गदरपुर एक वैवाहिक समारोह में गया था। देर रात तक युवकों का इंतजार किया, लेकिन वे वापस नहीं लौटे। फोन करने पर भी उनका मोबाइल नहीं उठ रहा है। इधर, सीओ सदर अमित कुमार ने कहा लापता युवकों का सुराग लगाने के लिए कोतवाल को आदेश दिया जा चुका है। जल्द ही सर्विलांस के माध्यम से युवकों का पता लगा लिया जायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!