गुजरात : वडोदरा की लापता महिला कांस्टेबल प्रेमी संग महाराष्ट्र में मिली, तबादला

वडोदरा (आरएनएस)।  गुजरात के दभोई में तैनात महिला कांस्टेबल सोमवार को लापता हो गई थी। तलाश करने के बाद वह महाराष्ट्र में अपने प्रेमी के साथ मिली। जिसके बाद उसका देसर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है। एक सप्ताह की छुट्टी लेकर 16 जनवरी की शाम को ऑफिस से निकलने के बाद जब कांस्टेबल मणिबेन चौधरी अपने पैतृक स्थान उत्तरी गुजरात नहीं पहुंची तो पुलिस विभाग में कार्यरत उसकी बड़ी बहन ने दभोई पुलिस को बताया कि उनकी बहन घर नहीं पहुंची है।
पुलिस ने महिला कॉस्टेबल की तलाश के लिए टीम बनाई और 19 जनवरी को महाराष्ट्र में एक बस में उसे उसके प्रेमी के साथ पाया। शख्स की पहचान सदाम गरासिया के रूप में हुई है। दोनों सोमवार सुबह से लापता थे।
उन्हें गुजरात वापस लाने के बाद उनके बयान दर्ज किए गए।
डीएसपी ने लव जिहाद मामले को खारिज कर दिया, क्योंकि केवल गुमशुदगी दर्ज की गई थी, भागने की नहीं।
शुक्रवार शाम को वड़ोदरा जिले के पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रोहन आनंद ने मणिबेन का दभोई से देसर पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दिया।

error: Share this page as it is...!!!!