वैक्सीन लगवाने को लोगों को जागरूक करें वकील
हरिद्वार। विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं को संगठन बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। जिसमें अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड इकाई नए वकीलों को विधि के विषयों से अवगत कराने का कार्य कर रही है। अधिवक्ता परिषद की मेरठ प्रांत वर्चुअल बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री/प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता सत्यप्रकाश राय ने कहा कि मेरठ व उत्तराखंड प्रान्त प्रदेश में ही नहीं पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं। विधि से संबंधित यहां कई इकाइयां नियमित कार्य कर रही है, जिसके लिए कार्यकर्ता और कार्य अनुकरणीय है। इस महामारी में प्रकृति ने एक सन्देश दिया है कि हमें प्रकृति की ओर लौटना होगा। अधिवक्ता परिषद अपने 25 वर्ष पूरे कर चुका है। पूरे देश में जो न्यायप्रवाह के सदस्यों की संख्या है उससे कई गुणा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की है, इसके लिए मेरठ प्रान्त बधाई का पात्र हैं। वर्तमान में हमें परिषद की दृष्टि व लक्ष्य को समझना होगा। जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को हमें तहसील स्तर तक ले जाने की जरूरत है। परिषद वकीलों का संगठन नहीं, वकीलों के लिए संगठन है। न्याय केंद्र के उद्देश्य को समझकर हमें अधिक ध्यान देने की जरूरत है। जिससे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक निशुल्क न्याय पहुंच सके। कोरोना वैक्सीन के लिए भी हमें लोगों को जागरूक करना चाहिए, जिससे सभी इस महामारी से अपना बचाव कर सकें।