कॉलेज के दरवाजे चुराने का आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। भुरनी में अशासकीय इंटर कॉलेज के भवन की सीढ़ियों पर लगा लोहे का गेट चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चुराया गेट भी बरामद कर लिया है। भुरनी खतीरपुर गांव में किसान इंटर कॉलेज से 30 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी के दौरान चोर नीचे से कॉलेज की छत पर जाने वाली सीढ़ियों पर लगाए गए लोहे के दरवाजे उखाड़कर ले गया था। अगले दिन सुबह कॉलेज का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गेट खोलकर भीतर गया, तो चोरी का पता चला। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो चोर की शिनाख्त हो गई। विवेचक एसआई हरीश गैरोला व सिपाही विरेंद्र सिंह ने चोरी के आरोपी गांव के ही रहने वाले सचिन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर छापा मारकर चोरी किया गया लोहे का गेट भी बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version