वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने के लिए जिले में नोडल और प्रभारी अधिकारियों की तैनाती
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने के लिए जिले में नोडल और प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन केएस टोलिया और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बुधवार को प्रभारी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह एक-दूसरे को सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए अभियान को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े सभी अधिकारी मोबाइल खुला रखेंगे। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी है कि दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 और कोविड महामारी कंट्रोल रेगुलेशन 2020 के तहत प्रतिकूल और दंडात्मक कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की व्यवस्थाओं के लिए कम्युनिकेशन प्लान और रूट चार्ट के लिए नोडल परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, कानून व्यवस्था के लिए नोडल एसपी नगर अमित श्रीवास्तव और एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह कार्मिक व्यवस्था प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता और अपर प्रभारी सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी होंगे। वाहन व्यवस्था प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा, नन्द किशोर और जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन होंगे। सेनेटाइजेशन और सफाई व्यवस्था प्रभारी मुख्य नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भीमताल विजय बिष्ट होंगे। सभी स्वास्थ्य कार्मिकों, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि पन्त और परियोजना निदेशक अजय सिंह प्रशिक्षण देंगे। डाटा मैनेजमेंट और कोविड पोर्टल पर डाटा फीडिंग प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा होंगे। व्यय लेखा और मार्केटिंग दर निर्धारण प्रभारी मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या बनाई गई हैं। दिव्यांगों का चिह्नीकरण और वर्गीकरण के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध और जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन प्रभारी होंगे। वैक्सीनेशन कन्ट्रोल रूम के लिए जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी को प्रभारी बनाया गया है। बेस आफिस और लाईजनिंग आफिसर्स के रूप में मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार और अधिशासी अभियंता लोनिवि एबी कांडपाल को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ पेयजल, विद्युत, वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए सहायक उपकरणों की व्यवस्था आदि के लिए भी प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है