04/10/2020
वाहन से 129 पेटी अवैध शराब पकड़ी
पिथौरागढ़। नाचनी में एक वाहन में भरकर लाई जा रही 129पेटी अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए नाचनी पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने पिथौरागढ़ से एक पिकअप यूके 05सीए 0763में भरकार नाचनी बेचने ले जाई जा रही 129पेटी अवैध शराब पकड़ी गई। एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चालक अनिल सिंह गैठना पिथौरागढ़ निवासी पिकअप में अवैध शराब ले जा रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। टीम में जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र सुयाल, सूर्य प्रकाश शामिल रहे।