वाहन की टक्कर से कांवड़िये की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रहे यात्री की सप्तऋषि क्षेत्र में लोडर वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि रविवार देररात देहरादून के नवादा निवासी मोहित सिंह कांवड़ लेकर वापस लौट रहे थे। सप्तऋषि पुलिस चौकी के पास उन्हें एक माल वाहक बहन ने टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद सोमवार की शाम शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसआई सत्येंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।