वाहन के ऊपर गिरा बोल्डर, चालक की मौत

उत्तरकाशी(आरएनएस)। सोमवार सुबह यमुनोत्री राजमार्ग पर ओरछा बैंड के समीप पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने के कारण एक चौपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालक गाड़ी के अंदर फंस गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग घायल हुए हैं। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने गाड़ी से चालक का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि सोमवार को वाहन बड़कोट से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े दस बजे यमुनोत्री हाईवे पर ओरछा बैंड के समीप चलती गाड़ी पर पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर हाईवे में गिरने शुरू हो गए। इनकी चपेट में वाहन आ गया। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में तीन लोग सवार थे। बाकी दो लोग वाहन से बाहर निकल गए, लेकिन वाहन चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने गाड़ी के अंदर फंसे 54 वर्षीय वाहन चालक पुष्कर सिंह मलुड़ा पुत्र पंचराम सिंह निवासी ग्राम भड़कोट धौंतरी को मृत हालत में बाहर निकाला। जबकि घायल 57 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र बालम निवासी डंडाल गांव बड़कोट को सीएचसी में उपचार के लिए भेजा गया।