वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइकें बरामद

विकासनगर(आरएनएस)।   सेलाकुई पुलिस ने पश्चिमी यूपी के शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तेरह बाइकें बरामद की गई है। आरोपियों ने यह बाइकें देहरादून और हरिद्वार जिले से चुराई थी और दूसरे राज्यों में बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सीओ प्रेमनगर रीना राठौर ने बताया कि महेंद्र सिंह, निवासी बड़ा भाऊवाला थाना सेलाकुई ने 17 मार्च को अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत की थी। जिसके के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर थानास्तर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी फुटेजों से मिले संदिग्धों के हुलिए की जानकारी जुटाकर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके बाद घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के शामिल होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों शोभित राज पुत्र रमेश राज, निवासी ग्राम देहरा अजीतपुर, थाना पंचगामा, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अटक फॉर्म कैंचीवाला सेलाकुई और गीतम सिंह राजपूत पुत्र पति सिंह राजपूत, निवासी ग्राम मंडपुरा, थाना इंदरगढ़, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश को चेकिंग के दौरान इंडस्ट्रीयल एरिया सेलाकुई से चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने उनके द्वारा देहरादून और हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली स्थान में बनी झाडियों से कुल 12 अन्य दोपहिया वाहन बरामद किए। बरामद बाइकों में एक थाना सहसपुर क्षेत्र, जबकि एक भगवानपुर हरिद्वार से चुराई गई थी। बताया कि शेष वाहनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!