वाहन चोर गिरफ्तार, चार बाईक बरामद

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर चार बाईक बरामद की हैं। जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि माया विहार तिराहे पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटर साईकिल पर आ रहे अंशुल निवासी धनपुरा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि मोटर साईकिल उसने अपने साथी आदेश निवासी घिस्सूपुरा के साथ मिलकर जमालपुर कलां से चोरी की है। पूछताछ में उसने बताया कि आदेश और उसने मिलकर कनखल क्षेत्र से चुरायी तीन मोटर साईकिल जगजीतपुर क्षेत्र में झाडिय़ों में छिपा रखी हैं। उसकी निशानदेही पर झाडिय़ों में छिपा कर रखी गयी तीन मोटर साईकिल बरामद की गयी। आरोपी आदेश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गयी। लेकिन वह फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल हरेंद्र रमोला, रविन्द्र तोमर, जयपाल सिंह, दीवान सिंह आदि शामिल रहे।