टावर से चोरी की 14 बैटरी के साथ एक गिरफ्तार
रुड़की। दो गांवों से टेलीकॉम कंपनी के टावर से चोरों ने 48 बैटरी चोरी कर ली। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुंडलाना निवासी टीनू कुमार ने पुलिस को बताया कि भलस्वागाज तथा फाजलपुर में टेलीकॉम कंपनी का टावर लगाया हुआ है। एक टावर पर 24 बैटरियों का एक बैकअप लगाया गया है। तीन अक्तूबर की रात दोनों टावरों से चोरों ने 48 बैटरी चोरी कर ली। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने चेकिंग के दौरान एक कार में बैटरी ले जाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा थाने ले आए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरुण पुत्र रविंदर निवासी थिथकी थाना मंगलौर बताया। आरोपी से चोरी की गई 14 बैटरी, 3 मोबाइल, एक कार बरामद की गई। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल, इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर, कांस्टेबल मुकेश नौटियाल, नूरहसन, संदीप, रणबीर, नसीबुद्दीन शामिल रहे।