वाहन चालक महासंघ ने दी 22 नवंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी
पौड़ी। राजकीय वाहन चालक महासंघ पौड़ी ने ग्रेड पे का शासनादेश जारी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। महासंघ ने जल्द समस्या का हल नहीं होने पर 22 नवंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। संघ ने डीएम को भी ज्ञापन दिया है। शनिवार को डीएम को दिए गए ज्ञापन में वाहन चालक महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि विभिन्न राजकीय विभागों, निकायों आदि में कार्यरत वाहन चालक वर्दी की दरों में फिर से निर्धारण कर वर्तमान महंगाई, बाजारी मूल्य के आधार पर एक मुश्त भुगतान करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन उनकी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होने राजकीय वाहन चालकों की भांति निगम, निकाय प्राधिकरण वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण में रिफ्रेसर कोर्स में परिवहन विभाग द्वारा छूट दिए जाने की मांग भी की। महासंघ पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों में रिक्त वाहन चालकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने तथा नई भर्ती में आउटसोर्स के माध्यम से सरकारी वाहनों पर कार्यरत वाहन चालकों का विनियमितिकरण, समायोजन प्राथमिकता के आधार पर करने तथा कोविड काल में कार्यरत वाहन चालकों को दस हजार की धनराशि दिए जाने समेत विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। ज्ञापन में महासंघ के जिलाध्यक्ष जगबीर सिंह रौथाण, जिला मंत्री राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष गोविद सिंह, उपाध्यक्ष धीरज सिंह, प्रकाश पटवाल, सुरेश चंद्र उनियाल के नाम शामिल थे।