तीन महिलाओं समेत नौ के खिलाफ गुंडा लगाया एक्ट

उत्तरकाशी। जनपद पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है। पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 9 लोगों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में गुण्डा एक्ट में कार्रवाई करते हुए चालानी रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार ने बताया कि एसपी अर्पण यदुवंशी और सीओ के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार में शामिल नौ लोगों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट लगाया है। इनमें दीपक भण्डारी पुत्र स्व. विजेन्द्र सिंह, निवासी मातली, सूर्यप्रकाश पुत्र गोविन्द सिंह, मातली, सज्जन सिंह पंवार पुत्र इन्दर सिंह, ग्राम उतरों उत्तरकाशी, प्रदीप सिंह पुत्र भोला सिंह, निवासी सीरी, गाजणा, भगत सिंह पुत्र दाडीमल, निवासी नेपाल, हॉल ज्ञानसू, अमर शाही पुत्र जगमल, निवासी नेपाल, हॉल कोटी गांव जोशियाड़ा, मीना देवी पत्नी स्व. तोप सिंह, वीरपुर डुण्डा, रोशनी देवी पत्नी हुकम सिंह, वीरपुर डुण्डा तथा कमली देवी पत्नी विरेन्द्र सिंह निवासी वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी के खिलाफ यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाई करते हुये चालानी रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गयी है। इन सभी के खिलाफ मनेरी और उत्तरकाशी थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न मामले दर्ज हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version