उत्तरकाशी में जलाभिषेक के लिए उमड़े लोग

उत्तरकाशी(आरएनएस)। शिवरात्रि पर्व पर बुधवार को भोले की नगरी उत्तरकाशी में बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजती रही। सुबह से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत जिले के सभी शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग हजारों की संख्या में हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय का जाप करते शिवालय पहुंचे। जहां सभी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपनी खुशहाली की कामना की। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा। मंदिर के जलाभिषेक के लिए ब्रह्ममूर्त में ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। प्रातः चार बजे से ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई और मंदिर से लेकर अस्तपाल, भटवाड़ी रोड तक लंबी कतार लगती रही और लोग घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को पुष्प, बेल पत्र एवं गंगाजल के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वहीं विश्वनाथ मंदिर के साथ ही गोपेश्वर महादेव, कीर्तेश्वर, लक्षेश्वर, कालेश्वर विमलेश्वर, रुद्रेश्वर महादेव व भटवाड़ी के भास्करेश्वर, डुंडा नाकुरी में नागेश्वर, धनारी में धनेश्वर, सिद्धेश्वर, चिन्यालीसौड़ के गंगेश्वर व पुरीला में कमलेश्वर महादेव सहित जिले के तमाम शिवालयों में देर शाम तक श्रद्धालुओं जलाभिषेक करते रहे। इस दौरान सभी भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की। देर शाम तक शिवालयों में शिव स्त्रोत्र एवं रुद्राभिषेक के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए।