उत्तरकाशी में दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
उत्तरकाशी(आरएनएस)। धरासू पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने व दुष्कर्म के एक मामले में अरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गत 15 दिसम्बर को पटवारी चौकी छैजुला तहसील चिन्यालीसौड़ में एक युवक के विरुद्ध नाबालिग युवती के अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया था। ममाला संवेदनशील व युवती से जुडे़ होने के कारण जिलाधिकारी ने राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस थाना धरासू को स्थानान्तरित किया गया। मामले को गंभीता से लेते हुए एसपी सरिता डोबाल ने अभियुकत की तत्काल गिरफ्तारी तथा अभियोग के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए वादी तथा पीडिता के बयानों, मेडिकल रिपोर्ट आदि साक्ष्यों के आधार पर धाराओं में बढ़ोतरी की गई। वहीं गत शुक्रवार देर रात को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नई टिहरी भेजा गया है।