उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली से भेड़ बकरियों की मौत
उत्तरकाशी। डुंडा ब्लॉक के देवीधार स्थित खट्टू खाल में गत देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 188 भेड़ बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भटवाड़ी ब्लॉक में बार्सू गांव के कुछ परिवारों की बकरियां ऋषिकेश से वापस लौट रहीं थी, जो रास्ते में आकाशीय बिजली से झुलस गईं। सूचना मिलने के बाद रात में ही ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत के फोन से सूचना देने के बाद डीएम अभिषेक रुहेला ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों, एसडीएम और आपदा प्रबंधन विभाग को घटनास्थल का मौका मुआयना के निर्देश दिए। सुबह घटना स्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मृत भेड़ बकरियों को निकालकर उनको पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी पहुंचाया।
जिले में पिछले कई दिनों से खराब मौसम के चलते दोपहर बाद रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है। बीती शनिवार की रात बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से यहां डुंडा खट्टू खाल में सैकड़ों भेड़ बकरियां झुलस गईं। रात में करीब 300 से ज्यादा बकरियों की झुलसकर मौत की सूचना दी गई। रविवार को सुबह पशुपालन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। इसके बाद टीम ने घटनास्थल पर 148 बकरियों और 40 भेड़ को मृत पाया। जिनको पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानसू स्थित वेटेनरी हॉस्पिटल लाया गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ भरतदत्त ढौंडियाल ने बताया कि घटनास्थल पर कुल 1200 भेड़ बकरियां थीं, जिनमें से कुल 188 भेड़ बकरियों की मौत हुई है। इससे 15 परिवार प्रभावित हुए हैं। शासन को नुकसान की रिपोर्ट भेज दी है। वहीं, भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत तथा बीजेपी नेता जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को देर शाम करीब 10.30 बजे ऋषिकेश से वापस लौटते वक्त खट्टू खाल गांव के पास आकाशीय बिजली गिरी। जिससे बड़ी पशु हानि हुई। उन्होंने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग रखी।