चिन्यालीसौड़ में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर बीती देर सायं वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मी. गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राइवेट वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया। यहां से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया तथा दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को देर शाम करीब साढ़े पांच बजे गडथ के पास रोड से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पांच लोग सवार थे। जिनमें रोशन लाल पुत्र जगरुलाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़ ने सीएचसी ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि प्रवीण रावत पुत्र सूरवीर सिंह, उम्र 29 वर्ष, उज्ज्वल सिंह पुत्र चैन सिंह, उम्र 16 वर्ष, नीरज पुत्र सूरवीर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़ तथा प्रमोद पुत्र प्रेमदास, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम सिरा, चिन्यालीसौड़ घायल हो गए। इनमें घायल प्रवीण और उज्जवल सिंह को सीएचसी चिन्यालीसौड़ से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जबकि नीरज और प्रमोद को देहरादून के लिए रेफर किया गया है।


Exit mobile version