उत्तरकाशी में आधी रात फिर भूकंप के झटके

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   उत्तरकाशी जिले में लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत माहौल है। शनिवार को आधी रात एक बजकर 40 मिनट पर फिर आए भूकंप के झटकों से लोग सहम उठे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.2 मापी गई। जिसका केंद्र बिंदु बाड़ाहाट रेंज के जसपुर मांडौ के जंगलों में रहा। यह इलाका उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के बेहद नजदीक है। शनिवार को आधी रात जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े। लोग फिर से भूकंप के झटकों के आने की आशंका से रातभर सो नहीं पाए। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.2 मापी गई। जनवरी और फरवरी माह में अब तक दस बार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिनका केंद्र जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में रहा है। भूकंप के केंद्र जिला मुख्यालय के नजदीक होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के नजदीक होने के कारण झटके काफी जोरदार महसूस किए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवानंद शर्मा ने कहा कि भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से डरें नहीं, बल्कि सतर्क रहें। प्रशासन की ओर से पहले ही सुरक्षा के दृष्टिगत एडवायजरी जारी की जा चुकी है। भूकंप आने पर किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति की स्थिति में आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकता है। आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह से अलर्ट है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version