उत्तरकाशी में 63 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

उत्तरकाशी। 16 मार्च से प्रारंभ होने जा रही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिले में 63 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट के 9,953 छात्र-छात्रायें परीक्षा देंगे। सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के ओर से आयोजित होने वाली वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं बीईओ के साथ परीक्षा प्रभारियों के साथ बैठक की और परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ संपंन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी 63 परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय को दुरुस्त करने के साथ ही संकलन केंद्रों में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका की वीडियो ग्राफी करने को कहा। वहीं संवेदनशील परीक्षा केन्द्र राइंका श्रीकालखाल में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश सीओ को दिए। इस मौके पर सीईओ जेएन काला ने बताया कि 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिन पर हाईस्कूल में 5,196 एवं इंटरमीडिएट में 4,757 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकलविहीन कराने हेतु पांच सचल दल का गठन किया गया है,जो परीक्षा अवधि के दौरान निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके दायित्व एवं जिम्मदारियों की जानकारी दी गई है। इस दौरान सीओ अनुज कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएन काला, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा, बेसिक पदमेंद्र सकलानी सहित खंड शिक्षा अधिकारी,केंद्र व्यवस्थापक,परीक्षा प्रभारी सहित प्रधानाचार्य मौजूद थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is