खूनी संषर्घ के दो आरोपी गिरफ्तार

[smartslider3 slider='2']

हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में जरायम पेशेवरों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है। हरकी पैड़ी क्षेत्र के कांगड़ा घाट पर कुछ दिन पहले कपिल निवासी गुसांई गली खड़खड़ी व गौरव गुसांई निवासी कांगड़ा मंदिर के बीच गाली गलौच और मारपीट हुई थी। आरोप है कि शुक्रवार की शाम कांगड़ा घाट पर फिर से पहुंचे गौरव गुसांई ने अपने चाचा मनोहर लाल, आलोक एवं सुमित के साथ मिलकर कपिल की पिटाई की और देसी तमंचे से उस पर फायर कर दिया था। फायर के बाद कपिल के सिर से खून का रिसाव होने लगा था। इस घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वहीं, आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी गौरव गुंसाई उर्फ मौल्ला निवासी कांगड़ा मंदिर के पास हरकी पैड़ी एवं सुमित निवासी महिंद्रा पार्क दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is