पात्र लोगों के भवन जल्द बनाएं: डीएम

उत्तरकाशी। डीएम मयूर दीक्षित ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित भवनों के निर्माण को जल्द पूरा करें। पात्र लोगों के भवन जल्द बनाने का काम करें। निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें। एनआईसी सभागार में स्टॉफ की बैठक में डीएम दीक्षित राजस्व, आबकारी, पूर्ति, परिवहन आदि विभागों के अधिकारियों को जनहित से जुड़ी योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। एसडीएम को निर्देशित करते हुए डीएम ने वर्ष 2010 व 2013 की आपदा में संवेदनशील घोषित हुए भवनों के विस्थापन कार्यों के अंतर्गत स्थलीय निरीक्षण करने को कहा।


Exit mobile version