बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें: डीएम

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्य योजना को लेकर बैठक हुई। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास विभाग को बालिकाओं को प्रोत्साहित करने को बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बालिकाएं किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है, इसके लिए बालिकाओं की करियर काउंसलिंग करायी जाय। स्कूल से ड्राप्ट आउट बालिकाओं को पुनः शिक्षा से जोड़ा जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अलावा ऐसे विद्यालय जहां शौचालय सेनेट्री मशीन लगाए जाने की आवश्यकता है, वहां सेनेट्री मशीन लगाई जाए। दसवीं बारहवीं पास गरीब बालिकाएं जो संसाधन के अभाव से अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती है, ऐसी बालिकाओं को पुस्तक क्रय कर दी जाय। ताकि वे अपनी आगे की तैयारी कर सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में अनाथ बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाय। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बालिकाओं को क्रिकेट, वॉलीबाल आदि खेल के प्रति भी प्रोत्साहित किया जाय। इसके लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं के मध्य वॉलीबाल एवं क्रिकेट आदि प्रतियोगिता आयोजित कराई जाए। बैठक में एसडीएम चत्तर सिंह चौहान, सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!