उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की रामनगर में हुई बैठक

रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा वर्ष 2023 को राज्य स्तरीय केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता आरके कुँवर सभापति में हुई। सचिव डॉ० नीता तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का भली-भांति परीक्षण कर लिया जाए एवं सूचना परिषद कार्यालय को प्रेषित कर दें। परीक्षा केन्द्रों की सूची सभी जनपदों को उपलब्ध कराई जा रही है। सभी जनपद अपने-अपने केन्द्रों की भली भांति जाँच कर लें। परिषदीय परीक्षा 2023 के लिए 40 एकल व 1210 मिश्रित कुल 1250 परीक्षा केन्द्रों पर कुल परीक्षार्थी 2,59,340 जिसमें हाईस्कूल के 1,32,104 तथा इण्टरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जनपद हरिद्वार में सबसे अधिक 48,322 तथा चम्पावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जनपद टिहरी में सबसे अधिक 145 तथा जनपद चम्पावत में सबसे कम 38 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रदेश में 198 संवेदनशील तथा 15 अतिसंवेदनशील केन्द्र बनाये गए हैं। स्वकेन्द्र परीक्षा प्रणाली के अन्तर्गत 80 नवीन परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। विगत वर्ष 2022 को तुलना में वर्ष 2023 में 83 परीक्षा केन्द्र कम बनाये गए हैं।