24/07/2024
उत्तराखंड टीम में चुनी गयी हरिद्वार की प्रतिष्ठा चौधरी का स्वागत
हरिद्वार(आरएनएस)। मामूली बात को लेकर विवाद में दो पक्षों में लाठी डंडे चलने से कई लोग घायल हो गए। सिडकुल पुलिस ने क्रॉस मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। हजाराग्रंट निवासी शेर खान ने सिडकुल थाने में तहरीर दी कि गांव के ही जफरुल, कमरुल, रिजवान, सोनू, गुफ्फार ने घर के अंदर घुसकर उसकी मां के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए उसके चाचा और चचेरे भाई को भी बुरी तरह पीटा। दूसरे पक्ष के जफरूल ने पुलिस तो दी तहरीर में बताया कि इकराम, अब्दुल, फरीद, शेरखान, मोनिश ने उसकी पुत्री और भतीजी को पीटा। उनके घर लाठी डंडे और सरिये से लैस होकर हमला बोला।