बैक डोर भर्ती मामले में दुष्प्रचार पर निशंक ने बनाया कानूनी कार्रवाई करने का मन
हरिद्वार। विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर सोशल मीडिया में चल रही सूची को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक खफा दिखाई दे रहे हैं। रमेश पोखरियाल निशंक इस सूची में उनके नाम का जिक्र होने को लेकर खासे नाराज हैं। उन्होंने इसे लेकर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है। रमेश पोखरियाल निशंक ने ये बातें हरिद्वार में कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर में कही। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने उनके खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार पर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड में चल रहे भर्ती विवाद को लेकर कहा हमारी सरकार शुरू से ही कह रही है, जो भी इसमें लिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह अपना हो या पराया, इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह भी दिखाया जा रहा है कि मैंने भी अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर लगाया है, जो सरासर गलत है। बिना तथ्यों के आधार पर इस तरह का आरोप लगाये जा रहा हैं। निशंक के कहा वे इस तरह का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।