Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल की तैयारियां पूरी

रुद्रपुर(आरएनएस)। जिले में 20 सितंबर से होने वाली आठ दिवसीय पांचवें उत्तराखंड राज्य खेल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर खेल विभाग और स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। स्टेडियम में होने वाले खेलों की तैयारी और खिलाड़ियों के रहने और खाने पीने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को एडीएम पंकज उपाध्याय ने स्टेडियम में तैयारियों को परखा। इस दौरान एडीएम उपाध्याय ने कहा कि स्टेडियम में चल रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए ठहरने के लिए कमरों, शौचालयों की साफ-सफाई कराने, मोबाइल शौचालय रखने की व्यवस्था को पूरा कर लिया गया। खिलाड़ियों के अनुकूल बनाने के लिए स्टेडियम परिसर के आस-पास साफ-सफाई कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान मैदान में नमी और घास बढ़ गई थी। मैदान की नमी को कम करने के लिए मैदान में टाइप्रेजर और रोलिंग के माध्यम से ठीक कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मैदान में बारिश के कारण मैदान में जलभराव न हो इसके लिए मैदान के चारों ओर जलभराव न हो, इसके लिए जल निकासी व्यवस्था के साथ ही कंकड़ मिट्टी भरान करने कि व्यवस्था की जा चुकी है।


Exit mobile version