उत्तराखण्ड पत्रकार संघ करेगा फूलों की होली का आयोजन
हरिद्वार। उत्तराखण्ड पत्रकार संघ की और से रविवार को फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि रविवार को होटल क्लासिक रेजीडेंसी में आयोजित किए जा रहे फूलों की होली कार्यक्रम में संत महापुरूषों के अलावा, कई वरिष्ठ राजनेता व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भजन गायक व पंजाब तथा वृन्दावन के कलाकार सुन्दर होली गीतों व भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा कलाकारों द्वारा होली के गीतों पर सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। कार्यक्रम सम्मिलित संत, राजनेता व पत्रकार एक दूसरे से फूलों की होली खेलेंगे। राकेश वालिया ने कहा कि उत्तराखण्ड पत्रकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली फूलों की होली आपसी सौहार्द को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि होली पर्व खुशीयों का पर्व है। मिलजुलकर पर्व को मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहकर अपने उत्तरदायित्व को निभाएं। उत्तराखण्ड पत्रकार संघ के सचिव विक्की सैनी ने बताया कि उत्तराखण्ड पत्रकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली फूलों की होली का सभी को इंतजार रहता है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। गरिमामय वातावरण में संतजनों की उपस्थिति में फूलों की होली खेली जाएगी।