12/12/2020
अब उत्तराखंड में किस मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, यहाँ जानें

उत्तराखंड की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि वे एसिम्प्टमैटिक हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हैं तथा निकट संपर्क में आये लोगों से सतर्क रहने तथा जांच करवाने की अपील की है।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) December 12, 2020