उत्तराखंड में नशे के चलन को लेकर हरीश रावत ने जताई चिंता

हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब उत्तराखंड में नशे के चलन को लेकर चिंता जताई है। सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए रावत ने बॉलीवुड फिल्म ‘उड़ता पंजाब की तरह राज्य को ‘उड़ता उत्तराखंड का नाम दिया है। उनका कहना है कि उड़ता उत्तराखंड बनने की दिशा में हम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा है कि उत्तराखंड में नशे का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। ये प्रकोप चरस या शराब का नहीं है बल्कि ड्रग्स जैसे सूखे नशे का है। इसकी खतरनाक लत नौजवानों में बढ़ती जा रही है। रावत ने नशे के इस चलन के लिए बेरोजगारी और युवाओं की निराशा को जिम्मेदार ठहराया है। लिखा है कि देहरादून में जहां यूनिवर्सिटीज और शिक्षण संस्थानों का जबरदस्त कंसंट्रेशन है, वहां नशे के प्रकोप में जकड़े हुए नौजवानों और बेटियों को देखकर बहुत दुख होता है। पूर्व सीएम ने बातों ही बातों में सरकार को नसीहत भी दी है। लिखा है कि मुख्यमंत्री को नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का अभियान चलाना चाहिए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version