यूकेडी चुनाव चिन्ह बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी: ऐरी

नैनीताल। विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने इसकी समीक्षा शुरू कर दी है। सोमवार को उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने नैनीताल क्लब में पत्रकार वार्ता की। कहा कि उक्रांद को किस तरह मजबूत किया जाए इसकी समीक्षा की जा रही है। दल आंतरिक लड़ाइयों के चलते बेहद कमजोर हो गया है। लिहाजा अब इससे बाहर निकलकर दल को नए दौर की जरूरत के अनुसार ढालने की कोशिश करने का समय है। दल का चुनाव चिह्न कुर्सी फ्रीज हो गया है। पार्टी प्रत्याशियों का जीत दर्ज न करना व लगातार घटते वोट प्रतिशत के कारण यह नौबत आई है। उन्होंने स्वीकारा कि दल अपने चुनाव चिह्न कुर्सी को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा। कहा कि लोस चुनाव आ रहे हैं ऐसे में पार्टी खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान नैनीताल नगर अध्यक्ष मनोज साह, पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, बीडी जोशी, केशव कांडपाल, तेजपाल सिंह, कैलाश रावत मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version