वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी ……उत्तराखंड में खुलने वाले हैं सभी पार्क और जू

देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से प्रकृति के बीच सुकून में कुछ पल बिताने को तरस रहे लोगों और वन्यजीवों को पास से देखने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। नेशनल टाइगर कंजरवेटर अथॉरिटी ने कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए सभी पार्क और जू खोलने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में प्रदेश में जल्द ही जू के दरवाजें पर्यटकों के लिए खुल सकतें हैं। माना जा रहा है कि राज्य सरकार 29 जून को कुछ प्रतिबंधों के साथ एसओपी जारी कर सकती है। इसके बाद एक जुलाई से दून जू और झाझरा स्थित आनंद वन खुल सकते हैं। कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण एनटीसीए ने दो माह पहले जू, नेशनल पार्कऔर आरक्षित पार्क बंद कर दिए थे। तभी से दून जू और आनंद वन समेत तमाम पार्क और टाइगर रिजर्व बंद हो गए थे।  चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को पत्र भेजकर खोलने को कहा गया है। लेकिन, जू और पार्क 29 जून तक बंद रहेंगे। शहर से कुछ ही दूरी पर बने लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन जुलाई में होगा। यहां पर्यटक लेजर शोर, वाटर शो, हर्बल गार्डन के साथ उत्तराखंड की संस्कृति और लोककलाओं पर बने म्यूजियम का आनंद उठा सकेंगे। यहां पेड़ों के बीच लेजर शो मुख्य आकर्षण होगा। कोटद्वार से कुछ दूरी पर स्थित कालागढ़ टाइगर रिजर्व के पाखरो में उत्तराखंड की पहली टाइगर सफारी 15 अगस्त से पहले शुरू हो जाएगी। यहां दो टाइगर बाड़े बनकर तैयार हैं। जुलाई में यहां कार्बेट से दो बाघ लाकर रख दिए जाएंगे। लोगों को वाहनों में सैर कराई जाएगी।