
The Chief Minister of Uttarakhand, Shri Trivendra Singh Rawat
ऋषिकेश। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। पार्टी व कार्यकर्ताओं की बदौलत प्रदेश में भाजपा दोबारा सत्तारूढ़ होगी। रविवार को माजरीग्रांट में भाजपा जिला देहरादून की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतमाला परियोजना हो, ऑल वेदर रोड हो, चार धाम रेल परियोजना यह सभी उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी डबल इंजन सरकार ने कई कार्य किए हैं। प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा से करने व आने वाले चुनाव के लिए पूर्ण मनोयोग से जुटने का आह्वान किया। कहा इस बार भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर नया इतिहास रचेगी। मौके पर पूर्व दर्जाधारी करण बोरा, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल प्रभारी राजेश जुगलान, मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज, पंकज शर्मा, उत्तम रौथाण, चंद्रभान पाल, प्रताप सिंह, जरनैल सिंह, गुरजीत सिंह, कुसुमलता, कुसुम, ललित जायसवाल, विनोद रौथाण, भरत नेगी, मुकेश कुमार, शिवप्रसाद सती, महेंद्र सिंह, प्रताप बिष्ट, इस्लाम अहमद आदि उपस्थित रहे।





