उत्तराखंड लोक विरासत 14 और 15 दिसंबर को
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक विरासत आयोजन इस साल 14 और 15 दिसंबर को हरिद्वार बाईपास रोड कारगी स्थित सोशल बलूनी स्कूल परिसर में होगा। लोक विरासत के आयोजक चारधाम अस्पताल के निदेशक वरिष्ठ फिजीशियन डा. केपी जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है। इस बाबत लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और प्रीतम भरतवाण की मौजूदगी में बैठक हुई। कोर कमेटी के सदस्यों की ओर से सुझाव दिए गए। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस बार भी आयोजन स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही राज्य की पारंपारिक उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। डा. केपी जोशी ने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति के बढ़ावे के लिए हर साल उत्तराखंड लोक विरासत का आयोजन किया जाता है। स्कूल परिसर में इसलिए किया जा रहा है कि जाकि छात्रों को भी राज्य की संस्कृति के बारे में पता चल पाए।