बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे भाई की हादसे में मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम साबेपुर निवासी 20 वर्षीय वंशदीप पुत्र सरवन सिंह सोमवार को बाइक से अपनी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा था। पीलीभीत रोड पर नकटपुरा चौराहें के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने वंशदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं बहन का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। एसएसआई विक्रम धामी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version