आज देहरादून आ रहे हैं अरविन्द केजरीवाल

देहरादून।  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 3 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं। ये अरविंद केजरीवाल का छठवां दौरा है। अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल उसी मैदान में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे जिसमें पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी जनसभा कर चुके हैं। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपने नेता अरविंद केजरीवाल की जनसभा में लोगों को इकट्ठा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इस कड़ी में पार्टी के लिए बड़ी चुनौती यह होगी कि उन्हें न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस से भी जनसभा में भीड़ को लेकर तुलनात्मक रूप से आकलन का सामना करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उसी मैदान में जनसभा करने का दम दिखाया है जिसने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जनसभा कर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी ने जो हिम्मत दिखाई है उस पर उन्हें अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करके चुनौती को पार भी पाना होगा। इसके अवाला आम आदमी पार्टी के प्रदेश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने की तैयारी में है। जिसकी शुरुआत 3 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड से करेंगे। पहले चरण में 3 जनवरी से अरविंद केजरीवाल नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे, जो प्रदेश की सभी 70 विधानसभा में जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version