उत्तराखंड के 36 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल

देहरादून(आरएनएस)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें कृमि संक्रमण से बचाने के लिए कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर इसकी शुरूआत की जाएगी। सोमवार को मीडिया को जारी बयान में डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि इसके तहत प्रदेश में एक से लेकर 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के 36 लाख से अधिक बच्चों, किशोरों और किशोरियों को यह दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं। डॉ रावत ने बताया कि राज्य में बच्चों को हर साल पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाती है और यह अभियान बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बन रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को दवा खाने से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए 16 अप्रैल को मॉप अप राउंड भी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।