उद्योगपति सुधीर विंडलास समेत पांच एक दिन की सीबीआई रिमांड पर रहेंगे

देहरादून(आरएनएस)। धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार हुए उद्योगपति सुधीर विंडलास समेत पांच आरोपी एक दिन की सीबीआई रिमांड पर रहेंगे। इन पांचों आरोपियों को सीबीआई ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया था। शुक्रवार शाम पांचों को एसीजेएम द्वितीय संदीप सिंह भंडारी की कोर्ट में पेश किया। उन्होंने रिमांड मंजूर करते हुए आदेश दिया कि पांचों की सीबीआई रिमांड पूरी होने पर वापस कोर्ट में पेश किया जाए। तब न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजने पर फैसला लिया जाएगा। सुधीर विंडलास और उनके सहयोगियों के खिलाफ पिछले साल राजपुर थाने में जमीन की धोखाधड़ी के तीन मुकदमे दर्ज हुए। एक मुकदमा वर्ष 2018 में दर्ज किया गया था। इन कुल चार मुकदमों की जांच जिला पुलिस कर रही थी। वादी पक्ष की ओर से सरकार से आग्रह किया गया कि इन मुकदमों की जांच सीबीआई को दे दी जाए। 30 सितंबर 2021 को सरकार ने विंडलास पर दर्ज सभी मुकदमों की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी। इस संस्तुति के आधार पर सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा देहरादून में चारों मुकदमों को दर्ज कर लिया था। बीते जनवरी में सीबीआई ने विंडलास के घर कोर्ट से अनुमति लेकर तलाशी ली थी। इन चार केसों में अहम साक्ष्य मिलने पर लंबी जांच के बाद सीबीआई ने गुरुवार शाम सुधीर विंडलास समेत इनके कर्मचारी रवि दयाल, महावीर सिंह, राजू रावत और योगेश त्यागी को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने पांचों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करते हुए पांचों से आरोपों से जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिए तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी। कोर्ट ने बचाव पक्ष से अधिवक्ता प्रवीन सेठ ने दलील दी। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों की कोर्ट से एक दिन की सीबीआई कस्टडी रिमांड मंजूर हुई है। सीबीआई रिमांड के दौरान बचाव पक्ष का एक वकील भी मौजूद रहेगा। हालांकि, वह पूछताछ की प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर पाएगा।