टेनिस में दीया ने जीते दोहरे खिताब
देहरादून। भारत की तीसरी वरियता प्राप्त देहरादून के हेरिटेज स्कूल कैंपस की दीया चौधरी ने एशियन जूनियर टेनिस अंडर-14 के बालिका एकल और बालिका युगल प्रतियोगिता के खिताब जीतकर दोहरी सफलता प्राप्त की है। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विजयंतखंड टेनिस स्टेडियम पर खेले गए बालिका एकल के फाइनल में दीया चौधरी ने शेरी शर्मा को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 5-7,6-1,7-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग के युगल फाइनल मुकाबले में दीया चौधरी और शेरी शर्मा की जोड़ी ने अलीना फरीद एवं श्रावस्ती कुंडलिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3,6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि यूपी के एडीजी पीएसी डॉ. केएस प्रताप कुमार ने पुरस्कार वितरित किए। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बीसी तिवारी, पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आनंद किशोर पांडेय के साथ टूर्नामेंट रेफरी सोमनाथ मन्ना, समित केसरी, टेनिस कोच अनिल कुमार मौजूद रहे।