उत्तराखंड का पहला होम स्टे बुकिंग पोर्टल तैयार, पोर्टल पर होगी फ्री बुकिंग

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड में होम स्टे को बढ़ावा देने को पर्यटन विभाग की ओर से तैयार किया गया होमस्टे बुकिंग पोर्टल uttarastays.com शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग का दावा है कि ये भारत में किसी भी राज्य सरकार की ओर से तैयार किया गया पहला ऑनलाइन होमस्टे बुकिंग पोर्टल है। इसका लाभ उत्तराखंड में पंजीकृत पांच हजार होम स्टे को मिलेगा।   उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से राज्य में होम स्टे की बुकिंग के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल को गुरुवार को लांच किया। ऐसे में अब उत्तराखंड में होमस्टे की बुकिंग अब www.uttarastays.com पर हो सकती है। होमस्टे के मालिक होमस्टे के बारे में जानकारी देकर और इसके लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर, पोर्टल पर बुकिंग को पंजीकरण करवा सकते हैं। पोर्टल के जरिए पर्यटकों को होम स्टे की जानकारी मिलेगी। ऑनलाइन बुकिंग बढ़ेगी। पर्यटक प्लेटफॉर्म पर होमस्टे को अपनी रेटिंग भी दे सकते हैं। इसके जरिए होमस्टे मालिकों को उनकी सेवाओं पर वास्तविक प्रतिक्रिया मिल सकेंगी। इससे होम स्टे मालिकों को अपनी सेवाओं में सुधार का अवसर भी प्राप्त होगा।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि होम स्टे कारोबार को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार विकसित करने को दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना में सब्सिडी भी दी जा रही है। होम स्टे मालिकों को उनके ग्राहक सेवा कौशल को बढ़ाने को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग, होम स्टे योजना में एक मील का पत्थर साबित होगी। सभी होमस्टे मालिकों को अपने होमस्टे को पोर्टल पर पंजीकृत कराने को कहा गया है।

पोर्टल पर होगी फ्री बुकिंग, नहीं लिया जाएगा कमीशन
होम स्टे मालिक पोर्टल पर बिना कोई शुल्क दिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग होने पर भी उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जैसा शुल्क प्राइवेट ऑनलाइन बुकिंग कंपनियां लेती हैं। न ही पर्यटन विभाग के साथ किसी भी तरह का कोई राजस्व बांटने की जरूरत होगी।

भविष्य में वेलनेस सेंटर भी जुड़ेंगे होम स्टे से
पर्यटन विभाग की योजना भविष्य में वेलनेस सेंटरों को भी होम स्टे से जोड़ने की है। ताकि पर्यटकों को योग, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, आयुर्वेदिक मसाज आदि जैसी सेवाओं का भी लाभ मिल सके।


Exit mobile version