कोरोना अपडेट उत्तराखंड: 1156 नए मामले, 44 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में आज 1156 नए मामले आए हैं और 44 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है। आज विभिन्न अस्पतालों से 3039 लोग डिस्चार्ज हुए और 28371 लोगों का उपचार चल रहा है।

आज आए मामलों में अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर में 47, चमोली में 64, चंपावत में 32, देहरादून में 205, हरिद्वार में 105, नैनीताल में 161, पौड़ी में 84, पिथौरागढ़ में 74, रुद्रप्रयाग में 37, टिहरी में 42, उधम सिंह नगर में 173 और उत्तरकाशी में 50 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं।

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 329494 मामले सामने आए हैं और राज्य में मौतों का आंकड़ा 6452 पहुंच गया है।


Exit mobile version