उत्तराखंड में कोरोना के 156 नए केस, एक मौत

उत्तराखंड कोरोना अपडेट 24 अगस्त

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 156 नए मरीज मिले हैं। जबकि 132 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 907 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 6.38% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,581 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 97,658 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.20% है। वहीं, इस साल अब तक 318 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 66 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 41, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 2 और उधम सिंह नगर में 9 मरीज मिले हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 23,004 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,54,108 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,51,686 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,85,874 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।


Exit mobile version