राज्य के तीन अस्पतालों को मिला लक्ष्य पुरस्कार

देहरादून। उत्तराखंड के तीन अस्पतालों को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) व लक्ष्य पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसमें नैनीताल का बीडी पांडे जिला अस्पताल, चंपावत का जिला चिकित्सालय व रुड़की उपजिला अस्पताल शामिल हैं। अस्पतालों को यह पुरस्कार मिलने पर स्वास्थ्य सचिव एवं एनएचएम के मिशन निदेशक डॉ आर राजेश कुमार ने भी अस्पताल के अधिकारियों को सम्मानित किया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल के छह विभागों ब्लड बैंक, आईपीडी, लैब को एनक्यूएएस अवार्ड जबकि लेबर रुम एवं मेटरनेल ऑपरेशन थियेटर को लक्ष्य पुरस्कार दिया गया है। चंपावत जिला अस्पताल के छह विभाग जिसमें ओपीडी, ब्लड बैंक, मेटरनेटी वार्ड, फार्मेसी, एवं सामान्य प्रशासन को एनक्यूएएस व लेबर रुम को लक्ष्य पुरस्कार मिला है। उपजिला अस्पताल रुड़की के सात विभागों जिसमें सामान्य प्रशासन, जनरल ओटी., ब्लड बैंक, मैटरनिटी वार्ड एवं प्रयोगशाला को एनक्यूएएस एवं लेबर रूम व मैटरनिटी ओटी को लक्ष्य पुरस्कार मिला है। इसके तहत बीडी पांडे अस्पताल को 8.4 लाख , जिला अस्पताल चंपावत को 4.6 लाख व उप जिला अस्पताल रुड़की को 8.8 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि राज्य के अस्पतालों को अपग्रेड करने के प्रयास किए जा रहे हैं और व्यवस्थाओं को सुधारने का काम जारी है। इस अवसर पर सचिव की ओर से एनक्यूएएस एवं लक्ष्य पुरस्कार एनएचएम प्रभारी अधिकारी क्वालिटी एश्योरेंस डॉ मुकेश रॉय, डॉ अपूर्वा मेहर नयाल, डॉ प्रियांशी श्रीवास्तव, दीपक कंडवाल, प्रदीप आदि को सम्मानित किया गया।


Exit mobile version