10/06/2021
उत्तराखंड कोरोना अपडेट: आज आए 388 नए मामले, 15 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए और आज 15 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 15, चमोली में 28, चंपावत में 14, देहरादून में 94, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 60, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी में 7, उधमसिंह नगर में 30 और उत्तरकाशी में 10 नए मामले आए हैं।
आज विभिन्न अस्पतालों से उपचार के बाद 3242 लोग घर गए हैं, जबकि आज भी विभिन्न अस्पतालों में 6641 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 335866 पहुंच गया है और राज्य में मौतों का आंकड़ा भी 6878 हो गया है।