उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक देगा अंशधारकों को 8 प्रतिशत लाभांश

ऋषिकेश। उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक ऋषिकेश ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बैंक के अंशधारकों को 8 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 735 लाख का बजट पारित किया है। शनिवार को दून रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक के वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बैंक की आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैंक अध्यक्ष ने अंशधारकों को मिलने वाले लाभांश की घोषणा करते हुए बताया कि कुछ अंशधारकों के बैंक में बचत खाते नहीं है, इससे उन्हें लाभांश ‌‌‌‌का भुगतान करने में दिक्कत हो रही है। स्पष्ट किया कि जो सदस्य 3 वर्ष तक अपना लाभांश नहीं लेते, उनका लाभांश वापस बैंक लाभ में समायोजित हो जाता है। इसे फिर नहीं दिया जा सकता। लाभांश प्राप्त करने के लिए उन्होंने सभी सदस्यों से बैंक में खाता खोलने की अपील की। बैंक सचिव एसएस राणा ने वर्ष 2021-22 के वित्तीय आंकड़े सदन में रखे। साथ ही बैंक की बैलेंस शीट ,आय व्यय, लेखा परीक्षक, प्रतिवेदन ,लाभांश वितरण और अधिकतम दायित्व निर्धारण की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित किए। सचिव ने बताया कि बैंक पूरी तरह से सीबीएस प्रणाली में कार्य कर रहा है। इसमें एनईएफटी, आरटीजीएस, एटीएम कार्ड, पास मशीन, लॉकर सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री बीमा योजना आदि की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। बैंक की भारतीय रिजर्व बैंक से मोबाइल बैंकिंग के लिए लाइसेंस लेने की योजना है। बैंक में 24 घंटे ऋण स्वीकृति की सुविधा है। बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है। इस दौरान वर्ष 2021 में बैंकिंग कार्य में विशेष सहयोग देने के लिए सुशील बिजलवाण को सहकारी बंधु के पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर बैंक उपाध्यक्ष केएस कैंतुरा , संचालक बृजपाल राणा, राजू लाल, मुकेश शर्मा, महेश चिटकारिया, एसके पांडे, वीके सक्सेना ,पुष्पा पुंडीर, जसपाल भंडारी, राजेंद्र पाल, शिवप्रसाद, प्यारेलाल जुगरान, आनंद सजवाण, करण सिंह, केएस नेगी, बीपी सकलानी, हेमलता बहन, डीपी नौटियाल, प्रकाश जोशी, आशीष संगर, बीडी बैलवाल, प्रेम तिवाड़ी, रमेश उनियाल मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version