उत्तराखंड बोर्ड रचेगा इतिहास, 19 अप्रैल को जारी होगा हाईस्कूल व इंटर का परिणाम

25 साल में पहली बार सीबीएसई-आईसीएसई से पहले आएगा रिजल्ट
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 19 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी करने जा रही है। राज्य के बोर्ड इतिहास में यह पहली बार होगा जब उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई जैसे राष्ट्रीय बोर्डों से पहले परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। यह उपलब्धि बोर्ड के लिए एक मील का पत्थर मानी जा रही है।
बोर्ड के सभापति डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देशानुसार बोर्ड को समयबद्ध रूप से परिणाम घोषित करने का लक्ष्य मिला था, जिसे बोर्ड टीम ने सफलतापूर्वक हासिल किया है। परीक्षाओं का आयोजन इस बार अपेक्षाकृत पहले कराया गया था, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया भी समय से शुरू हो गई।
इस वर्ष हाईस्कूल में एक लाख 13 हजार 241 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से एक लाख नौ हजार 966 परीक्षार्थी शामिल हुए। इंटरमीडिएट में एक लाख आठ हजार 981 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से एक लाख छह हजार 454 ने परीक्षा दी। परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक संपन्न कराई गई थीं, जिसके तुरंत बाद मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया था।
उत्तराखंड बोर्ड की यह पहल न सिर्फ प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण है, बल्कि छात्रों और अभिभावकों के लिए भी एक बड़ी राहत लेकर आई है। समय से परिणाम घोषित होने से छात्र अपने आगे की शैक्षणिक योजनाओं को बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सकेंगे।